Flight Service in Palamu : अब इंतजार खत्म होने को है। झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले से भी फ्लाइट सर्विस (Flight Service) शुरू हो सकती है। इस मामले को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम (MP Vishnudayal Ram) ने पूरे मामले में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू (Kinjarapu Rammohan Naidu) से मुलाकात की।
राम ने उड़ान से जुड़े सभी तथ्य एवं समस्याओं को अवगत कराया। राम ने केंद्रीय मंत्री से पलामू के चियांकी की हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने का आग्रह भी किया।
कहा कि डाल्टनगंज से रांची-कलकत्ता भाया रांची, कलकत्ता से डालटनगंज भाया रांची, डाल्टनगंज से वाराणसी भाया पटना, जबकि वाराणसी से डाल्टनगंज भाया पटना के लिए उड़ान के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थी।
पलामू के डाल्टनगंज स्थित चियांकी हवाई अड्डे को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (RCS) के तहत उड़ान योजना के लिए चुना गया है।
लेकिन पलामू के चियांकी हवाई अड्डा का बाउंड्री सिक्योर है या नहीं, इसकी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को नहीं दी गयी है।
पलामू DC ने पलामू SP से भी प्रतिवेदन मांगा है। इस मामले में पलामू सांसद ने जोनल आईजी से प्रतिवेदन भेजने का आग्रह किया है।