Damodar and Bhairavi Water Level Increased : गुरुवार दे रात से शुक्रवार की देर रात तक लगातार हुई बारिश (Heavy Rain) के कारण रामगढ़ में कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।
देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Rajrappa Mandir) परिसर में स्थित दामोदर (Damodar) और भैरवी नदी (Bhairavi River) का जलस्तर बढ़ गया है।
शुक्रवार शाम तक भैरवी नदी निकास द्वार की सीढ़ियों तक पहुंच गई थी, लेकिन शनिवार को जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण भैरवी और दामोदर नदी का पानी बकरा बलि स्थल और नारियल बलि स्थल तक पहुंच गया है।
बता दें कि जिले के रजरप्पा में देश का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित है। यहां दामोदर नदी और भैरवी नदी का संगम है। भारी बारिश के कारण दोनों नदियां समानांतर बह रही हैं।