Threat to bomb Mumbai’s Oberoi Hotel: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से मुंबई के Five Star Hotel को बम से उड़ाने की धमकी देने के तार जुड़ें हैं। मामला Oberoi Hotel से जुड़ा है। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामले में बड़े खुलासे किए हैं।
दरअसल क्राइम ब्रांच मुंबई ने धमकी भरे कॉल के संबंध में जानकारी जुटानी शुरु की तब फोन की लोकेशन छिंदवाड़ा जिले के चौरई की मिली। तत्काल Mumbai Crime Branch ने भोपाल और फिर छिंदवाड़ा पुलिस से संपर्क साधा। लोकेशन के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
करीब तीन दिन पहले Hotel Oberoi को बम होने की धमकी दी गई थी। मामला की गंभीरता देखकर केस मुंबई क्राइम ब्रांच तक पहुंचा। जांच में कॉल करने वाले की Location छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम डुंगरिया की मिली। इसके बाद एमपी पुलिस से भी संपर्क किया गया।
सूचना के बाद प्रदेश पुलिस के साथ छिंदवाड़ा Police Alert Mode पर आई। Location Trace करते हुए नंबर के मालिक तक पहुंची। यहां पहुंचने पर पता चला कि उपयोग किया गया नंबर डुंगरिया में रहने वाले 45 साल के गंगाराम डेहरिया का है। जो खुद बड़ी होटल में बतौर शेफ काम करता था और बाहर ही रहता है।
Chaurai Police को पता चला कि इन दिनों गंगाराम मानसिक रुप से विक्षिप्त है। यहां-वहां घूमता फिरता है। कब फोन किया इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है। वहां अभी कुछ दिनों से गांव में भी नहीं देखा गया है।
Police ने और खोजबीन की तब पता चला कि डेहरिया सनकी किस्म का शख्स बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी वहां एक Collector को फोन पर धमकी दे चुका है। पर तब मामले को दबा दिया गया था जिससे हड़कंप की स्थिति भी नहीं बनी थी।