HDFC Bank alerts its customers!: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। निवेश के अवसर देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले Trading Platforms को लेकर उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक ने कहा कि ज्यादातर आकर्षक ऑफर Social Media मंचों के जरिये आते हैं। इस सलाह का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा के लिए संभावित निवेश धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
बैंक ने अपनी सलाह में कहा कि निवेश धोखाधड़ी के मामलों में धोखेबाज आमतौर पर शेयर, आईपीओ, क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन जैसी परिसंपत्तियों में निवेश पर असामान्य रूप से अधिक रिटर्न का वादा करते हुए नजर जाते हैं। इस फर्जीवाड़े में नकली Automatic Investment Platform या APP बनाना भी शामिल है। यहां पर पीड़ितों को निवेश में भारी-भरकम रिटर्न का संकेत देने वाले नकली डैशबोर्ड दिखाई देते हैं।
बयान के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होता है तो उसे भुगतान चैनल ब्लॉक करने के लिए तत्काल बैंक को उस अनधिकृत लेनदेन की सूचना देनी चाहिए। प्रभावित ग्राहकों को गृह मंत्रालय की तरफ से शुरू की गई 1930 Helpline Number पर Call करके भी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध Reporting Portal पर भी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।