Government Will give free phones to Officers for more than 4 years: नए नियमों के अनुसार, हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) मंत्रियों और अधिकारियों को मुफ्त में फोन देने जा रही है। फोन रिचार्ज के लिए भी अलग से पैसा मिलना है।
अधिकारियों को फोन के लिए ₹60000 और Recharge करने के लिए प्रतिमाह ₹3000 मिलने हैं। यह जानकारी मिली है कि वैसे अधिकारियों को ही मुफ्त में Mobile मिलेगा, जिनकी सेवा 4 साल से ज्यादा बची होगी।
4 साल से कम सेवा वाले अधिकारियों को Mobile Phone लेने पर सेवानिवृत्ति के समय मोबाइल फोन का पैसा सरकार को लौटाना होगा। 4 साल तक यह संपत्ति झारखंड सरकार की होगी। डाटा की गोपनीयता और सुरक्षा का दायित्व पदाधिकारियों का होगा।
सरकार ने तय किया है कि जिनको मोबाइल छह से 12 माह के अंदर लौटाना होगा, उनका कुल मूल्य का 87.5 फीसदी देना होगा।
12 से 18 माह में 75 प्रतिशत, 18 से 24 माह में 62.5 प्रतिशत, 24 से 30 माह में मोबाइल की कीमत का 50 फीसदी लौटानी होगी। 30 से 36 महीने में 37.5 प्रतिशत, 36 से 42 महीने में 25 प्रतिशत, 42 से 48 महीने में 12.5 प्रतिशत राशि लौटानी पड़ेगी।