Startup and Stay Scheme : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन स्टार्टअप एंड स्टे नामक स्कीम (Scheme called Startup and Stay) लाए हैं। इस स्कीम में जो भी भारतीय नागरिक 2 करोड रुपए का निवेश स्टार्टअप के रूप में America में करेगा। उसको अमेरिका में 5 साल तक रहने की अनुमति मिलेगी। निवेशक को पति-पत्नी और तीन कर्मचारियों को साथ रखने की अनुमति दी जाएगी।
जो उद्यमी अमेरिका जाना चाहता है। उसे अपना स्टार्टअप प्लान भेजना पड़ेगा। भारतीय स्टार्टअप (Indian Startup) की जिम्मेदारी होगी। वह स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगा। अमेरिका में अभी 9700 से अधिक स्टार्टअप हैं।
अमेरिका में भारतीय स्टार्टअप ने 2 लाख करोड रुपए का निवेश किया है। इससे अमेरिका में 2 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अमेरिका अगले 5 साल में इसे दो गुना करना चाहता है।
अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी
अमेरिका में बेरोजगारी की दर अभी 4।10 फीसदी पर पहुंच गई है। जो पिछले 2 साल में सबसे ज्यादा है। स्थानीय कारोबार और उद्यमी अमेरिका मे रोजगार के अवसर नहीं बढ़ा पा रहे हैं। इसके लिए अमेरिका सरकार ने भारतीयों पर दांव लगाया है। जो भारतीय उद्यमी वहां पहुंच रहे हैं। वह रोजगार को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
5 साल बाद भी मिलेगा अवसर
जिस उद्यमी का कारोबार अमेरिका में बेहतर होगा। उसने स्थानीय रोजगार को बढ़ाने में बेहतर काम किया होगा। उसको अगले 5 साल के लिए रहने की अनुमति तथा ग्रीन कार्ड की पात्रता भी मिल जाएगी। अमेरिका में अभी ई 2 और ई 5 Category में वीजा पाने के लिए 50 करोड रुपए निवेश करना पड़ता है। नई स्कीम में अब 2 करोड रुपए कर दिया है।
अमेरिका में भारतीय समुदाय मुख्य रूप से आईटी, सॉफ्टवेयर, फार्मा और Education Sector में महत्ती भूमिका का निर्वाह कर रहा है।भारतीय स्टार्टअप सबसे ज्यादा सिलिकॉन वैली, सिएटल- Texas में है। अक्टूबर 2024 से यह स्कीम शुरू हो जाएगी। अमेरिका की सरकार का मानना है, 60000 भारतीय स्टार्टअप के रूप में अमेरिका में निवेश करेंगे। अमेरिका के रोजगार को बढ़ाने का काम करेंगे।