Dhanbad DC and SSP inspected full dress rehearsal: DC माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पूर्व उपायुक्त ने परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें DAP व NCC के दो-दो प्लाटून तथा CISF, CRPF, JAP, होमगार्ड, RPSF व भारतीय स्काउट एंड गाइड के एक-एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही समारोह स्थल की साफ सफाई, स्टेज, गणमान्य अतिथियों के बैठने, साज सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (Shaheed Randhir Verma Stadium) में पूर्वाह्न 9:05 बजे उपायुक्त झंडोत्तोलन करेंगे।
इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।