JSSC CGL 2024 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC) झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 21 सितंबर और 22 सितंबर को करेगी। इसके लिए मंगलवार को JSSC में Notification जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि JSSC द्वारा इस परीक्षा का आयोजन बीते 28 जनवरी और 4 फरवरी को होना था। 28 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया भी गया था लेकिन उसका प्रश्न पत्र लीक हो गया था, जिसके बाद विरोध-प्रदर्शन के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।