Ranchi Zonal IG Akhilesh Jha reviewed the pending cases. : रांची जोनल IG अखिलेश झा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लंबित कांडों की समीक्षा की। IG ने रांची ग्रामीण क्षेत्र में Cyber Crime से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा की।
इस दौरान IG ने ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल और DSP को निर्देश दिया की साइबर क्राइम से संबंधित कांडों को प्राथमिकता के आधार निष्पादन करें। जिन अनुसंधानकर्ताओं के जरिये कांड का निष्पादन करने में रूची नहीं ली जा रही है।
उन अनुसंधानकर्ताओं (Researchers) को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने और बेहतर अनुसंधान करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गया।