RPF ने ट्रेनों और स्टेशन में चलाया चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर ट्रेनों और स्टेशन में RPF मुरी ने मंगलवार को चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर यह चेकिंग की गयी।

Digital Desk
1 Min Read

RPF Launched checking Campaign in Trains and Stations: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर ट्रेनों और स्टेशन में RPF मुरी ने मंगलवार को चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया। कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर यह चेकिंग की गयी।

निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में RPF ने मंगलवार को कई ट्रेनों सहित स्टेशन परिसर की तलाशी ली और यात्रियों को भी जागरूक किया गया। इसी क्रम में RPF ने यात्रियों को भी यात्रा के दौरान सावधानी बरतने संबंधी कई उपाय बताया।

Share This Article