54th Meeting of GST Council will be Held on September 9 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में GST परिषद की 54वीं बैठक 9 सितंबर, 2024 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों को तर्कसंगत बनाने पर चर्चा की जाएगी। परिषद की पिछली बैठक 23 जून, 2024 को हुई थी।
GST परिषद ने ‘X’ पोस्ट पर जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि ‘GST परिषद की 54वीं बैठक 9 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman करेंगी। इस बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने टैक्स ‘स्लैब’ को कम करने के अलावा GST के तहत उल्टा शुल्क हटाने पर चर्चा होने की संभावना है।
इससे पहले GST परिषद की पिछली बैठक 23 जून, 2024 को राजधानी नई दिल्ली में हुई थी। इस बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में Sitharaman ने कहा था कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (GOM) कार्य की स्थिति और समिति के द्वारा ‘कवर’ किए गए पहलुओं तथा समिति के समक्ष लंबित कार्यों पर एक प्रस्तुति देगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र तथा राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली GST परिषद, वस्तु एवं सेवा कर (GST) के संबंध में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। ये संस्था एक जुलाई, 2017 से काम कर रही है।