First Installment of Chief Minister Maiyan Samman Yojana : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान के तहत शुक्रवार (16 अगस्त) को सांकेतिक रूप से 3624 बहनों के बैंक खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर किया जाएगा।
महिला बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहली किस्त में सभी 24 जिलों के कुल 151-151 महिलाओं (कुल 3624 बहनों) को उनके खाते में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। राशि का ट्रांसफर सही तरीके से हो, इसके लिए विभाग द्वारा ट्रायल भी किया गया है।
ट्रायल के तहत सभी 24 जिलों में एक-एक महिला लाभुक के खाते में राशि भेजी गई थी। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तीन बजे रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 31 लाख पहुंचा है।
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना को लेकर राज्यवासियों, सरकार के सभी कर्मियों, अ़फसरों और India के कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा है कि सभी ने कमाल कर दिया है।
हमारी टीम की अद्भुत मेहनत और जुनून ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार शाम 6 बजे तक हमने 32 लाख से भी ज्यादा बहनों का Registration कर लिया है। यह अविश्वसनीय है। और यह सिर्फ शुरुआत है, बुधवार तक 36 लाख का आंकड़ा पार हो जाएगा।
साथ ही आपकी सरकार पंजीयन की तिथि बढ़ाने पर भी विचार कर रही है ताकि कोई बहन छूटे नहीं। इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्रों में दिसंबर तक आवेदन भरे का सकेंगे। साथ ही 30 अगस्त से शुरू हो रहे ‘सरकार आपके द्वार’ में भी इस योजना में पंजीयन की सुविधा रहेगी। आप सभी की मेहनत, लगन और समर्पण के लिए दिल से शुक्रिया। आप सब चैंपियन हैं।