Country will Soon get dengue Vaccine: देश को जल्द डेंगू का टीका उपलब्ध हो सकता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने पैनेसिया बायोटेक के साथ टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की शुरुआत कर दी है। यह वैक्सीन ‘डेंगीऑल’ देश में बनी हुई है, जो डेंगू (Dengue ) के सभी चार रूपों पर कारगर होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत पीजीआई मेडिकल साइंसेज रोहतक (हरियाणा) में बुधवार को हुई, जहां एक प्रतिभागी को पहला टीका लगाया गया। टीके का परीक्षण 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 स्थानों पर 10,335 से अधिक स्वस्थ वयस्क लोगों पर किए जाएंगे। परीक्षण पूरा होने में करीब दो साल का वक्त लग सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने कहा, देश के पहले स्वदेशी डेंगू टीके के लिए तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत डेंगू के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। ICMR और पैनेसिया बायोटेक के बीच इस सहयोग के माध्यम से हम न केवल अपने लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के अपने दृष्टिकोण को भी सुदृढ़ कर रहे हैं।