Theft Worth lakhs in a locked house : सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar police station) क्षेत्र के यमुना नगर की रहने वाली ममता देवी के बंद घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब एक लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई है। घटना आठ अगस्त की है।
इस संबंध में ममता देवी ने नौ अगस्त को सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी है। ममता ने पुलिस को बताया कि वह आठ अगस्त की दोपहर घर पर ताला बंद कर बाहर गयी थी।
शाम में जब वह लौटी तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। भीतर अलमीरा में रखे सोना-चांदी के जेवरात के अलावा 12 सौ नगदी गायब थे। इसके बाद वह थाने पहुंच कर मामला दर्ज करायी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।