Double decker Train Going from Ahmedabad to Mumbai Separated : गोठान रेलवे स्टेशन (Gothan Railway Station) के पास गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन के 7 डिब्बे अलग हो गए। इससे पीछे के डिब्बे के यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
रेलवे अधिकारियों ने एक कोच को निकालकर बाकी के सभी डिब्बों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। फिलहाल रेलवे अधिकारी सूरत के समीप गोठान रेलवे स्टेशन (Gothan Railway Station)पर तकनीकी खामी के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
रेलवे अधिकारी जावेद मनसूरी के अनुसार सुबह 9 बजे के आसपास अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन नंबर 12932 के कोच संख्या 7 और 8 के बीच की कप्लिंग सूरत के समीप ओलपाड तहसील के गोठान में टूट गई, जिससे ट्रेन के पीछे के 7 कोच ट्रेन से अलग हो गए।
घटना की जानकारी होने पर रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। सर्वप्रथम कोच संख्या 6 और 8 को आपस में कनेक्ट कर ट्रेन को मुंबई की ओर रवाना कर दिया गया। कोच संख्या 7 को गोठान Station पर रखा गया। इस घटना के कारण अहमदाबाद से सूरत आ रही कई ट्रेनों को बीच में रोका गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।