Ranchi Police launches Campaign against Vehicle Riders: राजधानी को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को NO PARKING जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान (Campaign ) चलाकर कार्रवाई की।
DSP शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में अरगोड़ा चौक से कडरू पुल (Kadru Bridge) तक चलाए गए अभियान के दौरान NO PARKING में खड़ी 20 कारों में पम्पलेट चस्पां किया गया।
लेकिन इसके काफी देर बाद भी 2 गाड़ियां नहीं हटाने पर टोइंग करते हुए जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना भेज दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने बिना हेलमेट पहने वाहन सवारों के खिलाफ भी अभियान चलाकर 25 गाड़ियों का चालान काटा।