Death of a Person Suffering from Swine Flu: गढ़वा जिले के करीवाडीह गांव के स्वाइन फ्लू (Swine Flu) से पीड़ित व्यक्ति की शुक्रवार रात वाराणसी में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम फिर गांव पहुंची।
महामारी रोग विशेषज्ञ ने लोगों से कहा कि संपर्क में आए लोग जिला अस्पताल में जांच करा सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो जांच टीम भी गांव आकर उनकी जांच करेगी।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने गढ़वा सिविल सर्जन (Garhwa Civil Surgeon) को पत्र लिखकर उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि की थी। इसके बाद 24 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं गढ़वा सदर अस्पताल में उसका इलाज करने वाले डॉक्टर को आइसोलेट कर दिया गया है।