Cyber fraud Arrested: नामकुम थाना (Namkum police station) क्षेत्र स्थित बेल बगान में किराए का घर लेकर ऑनलाइन ठगी गिरोह चलाने वाले एक Cyber fraud को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।
उसका नाम अविनाश कुमार है और वह मूल रूप से बिहार के नालंदा स्थित गिरियक का रहने वाला है। अविनाश पिछले कुछ महीने से अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ दीपक कुमार महतो के घर में किराए पर शरण ले रखा था।
पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, छापेमारी कर एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अविनाश ने बताया है कि टोल फ्री नंबर से मिलता-जुलता नंबर लेकर वह Customer Care अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था। मदद के नाम पर पहले उसे झांसे में लेता था और फिर QR कोड से अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करा लेता था।