Rakhi’s death in Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में रहने वाली Graduate college की छात्रा राखी गोराई (19) संदिग्ध की परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसियों व घरवालों ने राखी को फंदे पर लटका देखा।
उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। आनन-फानन में परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए TMH ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त राखी के घर पर कोई नहीं था।
टेल्को थाना में पिता जोगिंदर गोराई के बयान पर अस्भानाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं भाई आकाश गोराई ने संदेह जताया है कि बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है।
टेल्को थाना के एसआई शशिकांत कुमार के मुताबिक युवती ने आत्महत्या की है या फिर हत्या हुई है, इस बिंदु पर जांच की जा रही है। पिता ने लिखित शिकायत में कहा है कि 19 अगस्त को बेटी का जन्मदिन था। बेटी Scooty व मोबाइल खरीदकर देने की मांग कर रही थी, लेकिन वे खरीदकर नहीं दे पा रहे थे। इसे लेकर वह डिप्रेशन में थी।
वहीं, राखी के भाई आकाश गोरई ने बताया शुक्रवार को मां साकची में बाजार करने गई थी। पिताजी कपड़े की दुकान में काम करते हैं। साकची में पिता के साथ मां ने कपड़े खरीदे। फिर बहन के लिए मोबाइल फाइनेंस कराने गए। Mobile finance के लिए आधारकार्ड व पैनकार्ड की जरूरत थी। पिताजी वापस कपड़े दुकान में काम करने चले गए।
मां ने बहन को दिन के एक बजे फोन किया, लेकिन राखी फोन नहीं उठा रही थी। तब मां ने पड़ोसी उषा देवी को घर पर जाकर राखी से बात कराने को कहा। पड़ोसी घर पर गई तो राखी को फंदे से लटका देखा और मां को फोन पर जानकारी दी।