FIR Registered in case of fight Between two Groups: मोरहाबादी मैदान (Morabadi Maidan) में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के मामले में लालपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
दोनों प्राथमिकी में रौनक राजपूत, रितीक सिंह, प्रीतम सिंह, रीतू राज शाहदेव, विद्युत महतो, आर्यन मेहता, मिक्की वर्मा, सन्नी, आशीष, हर्ष वर्णवाल, सौरभ वर्मा, सोनू यादव को आरोपी बनाया गया है।
पहली प्राथमिकी पुलिस की ओर से की गई है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी एक गुट के घायल युवक प्रीतम सिंह ने करायी है। 15 अगस्त को दिन के ढाई बजे तिरंगा रैली मोरहाबादी मैदान पहुंची थी। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई थी।
समय एक गुट की बाइक से दूसरे समूह के एक युवक को चोट लग गई। इसके बाद दोनों गुट में शामिल युवकों में मारपीट हो गई।