JMM MLA Sameer Mohanty Gave clarification: BJP में शामिल होने के लिए दिल्ली में होने की अफवाहों के बीच बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने रविवार काे Google Map के साथ अपनी तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में वे चाकुलिया स्थित अपने कार्यालय में बैठे नजर आ रहे हैं।
दरअसल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत छह विधायकों के BJP में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी के खंडन में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने ये तस्वीर जारी की है। समीर मोहंती ने जोर देकर कहा है कि वे JMM में थे, हैं और अंत तक रहेंगे।
यहां विधायक कार्यालय में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ न्यूज चैनलों द्वारा यह खबर फैलाई जा रही है कि वे झामुमो के कई विधायकों के साथ BJP में जा रहे हैं।
उन्होंने इसे सरासर गलत समाचार बताते हुए कहा कि एक षड्यंत्र के तहत उन्हें बदनाम करने की कौशिश की जा रही है। मोहंती ने कहा कि उनका राजनीतिक जन्म झामुमो में हुआ, उनकी राजनीतिक पाठशाला झामुमो है और उनके राजनीतिक गुरू दिशोम गुरु शिबू सोरेन हैं। उन्होंने कहा कि वे JMM में हैं और आगे भी झामुमो में ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री Hemant Soren के विकास कार्य और क्षेत्र में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत उनका नाम उछाला है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से हेमंत सरकार राज्य में विकास के काम कर रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में पुनः झामुमो की सरकार होगी और भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रम फैलाकर झामुमो के नेताओं को तोड़ना चाहती है। पार्टी में दरार पैदा करने के उद्देश्य से ही ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई नेता नहीं है, जिस कारण झामुमो में सेंधमारी की कोशिश कर रही है। भाजपा का हमेशा से यही चरित्र रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री से अच्छे संबंध हैं और पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके लिए वे सदा पार्टी के ऋणी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren एक सुलझे हुए नेता हैं और उन्होंने हमेशा बेहतर सोच के साथ क्षेत्र का विकास किया है। उन्होंने विपत्ति के समय पार्टी को ढाल बनकर संभाला है। उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को लेकर भी संगठन में कोई मतभेद नहीं है।
दशरथ गागराई का भी पार्टी बदलने से इंकार
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने मीडिया की उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह भी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है।