Traffic Police duty Started in two Shifts: रांची की जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राजधानी के मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (Traffic Policemen) को दो शिफ्ट में तैनात करने का प्रस्ताव कुछ दिनों पहले आया था, उसके आलोक में शहर के आठ प्रमुख चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दी शिफ्ट में लगायी गयी है।
इनमें रेडियम गेड चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक, शनि मंदिर चौक व किशीरगंज चौक शामिल है।
दो शिफ्ट में ड्यूटी करने से पुलिसकर्मियों को भी राहती मिलेगी। पहला Shift सुबह 8:30 से दोपहर 3:30 बजे व दूसरा शिफ्ट 3:30 से गत 11:00 बजे तक होगा। अभी कई चौक-चौराहों पर सुबह साढ़े आठ से रात साढ़े आठ बजे तक पुलिसकमी लगातार ड्यूटी करते हैं। हर शिफ्ट में एक-छह का बल का होगा इनसे एक पदाधिकारी, दो जिल्ला बल के सिपाही अथवा हवलदार तथा चार होमगार्ड के जवान शामिल होंगे।
कैलाश करमाली, ट्रैफिक एसपी ने बताया है कि अभी आठ चौकचर दी शिफ्ट में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 20 दिनों बाद जब होमगार्ड के जवान प्रशिक्षण लेकर लौट आयेंगे, तो लालपुर, कांटाटोली समेत अन्य महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर भी दो शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया जायेगा।
काफी दिनों से एक ही चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करना Routine Work है, हर छह महीने में चौक के पुलिसकर्मियों की अदला-बदली की जाती है।