Ranchi’s Chandramuni Kujur won the title of Miss World India International: राजधानी रांची की चंद्रमुनी कुजूर ने मिस वर्ल्ड इंडिया इंटरनेशनल (Miss World India International) का खिताब अपने नाम किया। दिल्ली में 11 अगस्त को मिस्टर, मिस और Mrs World International 2024 का आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा की जितना मेरे लिए सपनो को हकीकत बनाने जैसा है। प्रतियोगिता को सभी कैटेगरी में दो सौ से अधिक प्रतियोगी ने हिस्सा लिया था। चंद्रमुनी ने कहा- हमारा दो राउंड हुआ।
मुख्य रूप से फर्स्ट राउंड इंडो वेस्टर्न था, फिर Introduction Round के आधार पर सभी कैटगरी में से अंतिम गाउन राउंड में टॉप टेन को सेलेक्ट किया गया। लास्ट राउंड के परफॉर्मेंस के आधार पर ही चयन हुआ।