Arjun Kapoor gave this advice to ‘men‘ : बहन-भाई के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जा रहा है।
अभिनेता अर्जुन कपूर ने रक्षाबंधन के अवसर पर Social Media पर अपना एक खास Video शेयर किया गया है। इस Video में अर्जुन कपूर ने पुरुषों को एक बहुमूल्य सलाह दी है। अर्जुन का यह Video सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अर्जुन कपूर ने एक Video शेयर करते हुए लिखा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। मैं अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाने जा रहा हूं, लेकिन अभी जो हो रहा है, उसे देखकर मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। समाज में कुछ पुरुषों में बुनियादी समझ और शिक्षा की कमी दिखती है।
उन्हाेंने लिखा कि रक्षाबंधन पर बहनें राखी बांधती हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करती हैं, लेकिन हमें यह क्यों नहीं सिखाया जाता कि एक सुरक्षित वातावरण कैसे बनाया जाए, जहां बहनें स्वतंत्र रूप से घूम सकें।
अर्जुन ने कहा, “पुरुषों को महिलाओं की सुरक्षा करना सिखाने के बजाय, हमें महिलाओं (Women) को सुरक्षित महसूस करने के तरीके सिखाने की जरूरत है। यह एक बड़ा विषय है।
इस पर चर्चा, शिक्षा और बुनियादी समझ की जरूरत है। जिसकी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में कमी है। मुझे नहीं पता कि क्या यह लोगों की सोच को बदल देगा। एक भाई के रूप में, एक पुरुष के रूप में, मुझे लगता है कि हमें अपने जीवन में महिलाओं को देखने के तरीके को बदलने की जरूरत है, एक ऐसा माहौल बनाएं जहां वे सुरक्षित महसूस करें।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर Medical College and Hospital की घटना के बाद पूरे देश में आक्राेशा है। देशभर में घटना के आरोपिताें को कड़ी सजा देने की मांग हो रही है। इस घटना काे लेकर फिल्म जगत के सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।