41 Lakh Applications approved Mainiya Yojana: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में हर दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं।
सोमवार रात 9 बजे तक 44 लाख 30 हजार बहनों का योजना के लिए निबंधन पूरा हो गया है। साथ ही 41 लाख 60 हजार बहनों (93.9) का आवेदन सत्यापित कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और यह सब संभव हुआ है मात्र 16 दिनों में जो देश में एक रिकॉर्ड है।
CM हेमंत सोरेन ने कहा है कि हम अभी रुक नहीं रहे हैं, अभी भी लाखों बहनों को सम्मान योजना से जोड़ना बाकी है। साथ ही 21 अगस्त से प्रमंडल वार सभी सत्यापित बहनों के खातों में सम्मान राशि जानी शुरू हो जाएगी। अगले माह से हर महीने के 15 तारीख को सम्मान राशि सभी बहनों के खातों में चली जाएगी।
ज्ञात है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Jharkhand Chief Minister Maiyan Samman Yojana) के तहत राज्य की 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की बहनों को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।