Youth committed Suicide by Hanging: टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के साकेत नगर चतरा (Chatra) निवासी ललन महली 36 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही टाटीसिलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक ललन स्कूल बस चालक था। पत्नी गत रविवार को ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर अपने दो बच्चों के साथ अपनी मायके हटिया चली गई थीं। सोमवार रात को जब वह साकेत नगर लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है।
उसने अपने पति को आवाज लगायी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। आसपास के लोग जुटे, इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया। अंदर जाकर देखा तो ललन फांसी के फंदे से लटक रहा था। आत्महत्या (Suicide) का कारण पता नहीं चल सका है।
पुलिस छानबीन मे जुट चुकी है।