Girls are Ahead in going to School by Bicycle: ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल से School जाने वाले छात्रों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और इस ‘मौन क्रांति’ का नेतृत्व लड़कियां कर रही हैं।
IIT-दिल्ली और नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Narsee Monjee Institute of Management Studies) में हुए एक शोध में ये तथ्य सामने आए हैं।
जर्नल ऑफ ट्रांसपोर्ट जियोग्राफी में प्रकाशित शोध के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल जाने के लिए साइकिल के इस्तेमाल का स्तर दशक (2007 से 2017) में 6.6 प्रतिशत से बढ़कर 11.2 प्रतिशत हो गया है।
ग्रामीण भारत में ये स्तर लगभग दोगुना (6.3 प्रतिशत से 12.3 प्रतिशत) हो गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह लगभग स्थिर (7.8 प्रतिशत से 8.3 प्रतिशत) रहा है। चार जनसंख्या उप-समूहों में, Bicycle चलाने में सबसे अधिक वृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों के बीच हुई है।
IIT -दिल्ली के परिवहन अनुसंधान एवं चोट निवारण केंद्र की PHD शोधार्थी सृष्टि अग्रवाल के अनुसार, लैंगिक मानदंड, साइकिल की उपलब्धता, स्कूल की दूरी और सड़कों पर सुरक्षा भारत में कुछ ऐसे प्रमुख कारक हैं।