5 People Drowned in the Fall: धनबाद के भटिंडा फॉल मुनीडीह (Bathinda Falls Munidih) में सेल्फी लेने के चक्कर मैं सोमवार को तीन युवक तेज धार में बह गए। बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के सदस्य मनोरंजन एवं लखीराम ने पानी में कूदकर तीनों की जान बचाई।
पहली घटना सोमवार की दोपहर दो बजे की है। हैदराबाद (Hyderabad) के रहनेवाले दो युवक फॉल पहुंचे थे। सेल्फी लेने के चक्कर में विक्रम नामक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा। दोनों बैंक मोड़ के किसी होटल में रहते हैं। विक्रम का दाहिना हाथ टूट गया।
दूसरी घटना शाम 4 बजे की है। महुदा से एक कार से परिवार के 5-6 सदस्य भटिंडा पहुंचे। Selfie लेते हुए राहुल रजक एवं अन्य (दो लोग) पानी में गिर पड़े और तेज बहाव में बहने लगे। इन दोनों को भी मनोरंजन ने ही बचाया।
लगातार हो रही तेज वर्षा से भटिंडा फॉल में पानी का बह्मव काफी तेज बना हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण भटिंडा में लगातार घटनाएं हो रही हैं।