Pass will be made for darshan of Ramlala : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र Trust राम मंदिर रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में श्रद्धालुओं के लिए Trust की तरफ से नई सुविधा को शुरू किया गया है। राम मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को विशेष सुविधा शुरू की गई है जिसमें 70 और उससे अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक और लगभग साल भर के बच्चे को साथ लिए महिलाएं सुगम दर्शन पास बनावा सकेंगे। उन्हें ट्रस्ट से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी सीधे आधार कार्ड दिखाकर Counter से सुगम दर्शन पास बनवा सकेंगे।
आपको बता दें कि भीड़ में लगी लंबी लाइन के बीच बुजुर्गों और छोटे बच्चों के साथ महिलाओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही थी जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र Trust ने नई व्यवस्था शुरू की है।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामलला के दर्शनार्थियों के लिए लगातार सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए Trust की ओर से विशेष सुविधा शुरू की गई है।
वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं अपने एक सहयोगी सहित बिना Trust के अनुमोदन के सुगम पास बनवा सकेंगे। इसके लिए Counter पर Aadhar card दिखाना होगा, 10 मिनट के भीतर पास उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। यदि उन्हें Wheelchair की आवश्यकता होगी तो वह भी निशुल्क प्रदान की जाएगी।