Rahul Gandhi reached Rae Bareli and said: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने दलित युवक अर्जुन पासी के घर पहुंच उनकी माता और पिता से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है।
उन्होंने कहा कि दलित की हत्या के Mastermind को बचाया जा रहा है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से करीब 10 मिनट बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक दलित युवा को बेरहमी से मारा गया। पीड़ित परिवार को धमकाया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि हत्या के Mastermind पर एसपी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मामूली छोटे-मोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है। यहां राहुल ने जोर देकर कहा कि मैं चाहता हूं कि यूपी में प्रत्येक वर्ग का आदर-सम्मान हो और सभी को न्याय मिले।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो पीछे हटने वाले नहीं हैं। Rahul Gandhi ने पीड़ित आदिवासी माता की बात को सभी के सामने रखते हुए कहा कि अर्जुन की माता जी से मैंने बात की है।
उन्होंने मुझे बताया, कि उनका छोटा बेटा बाल काटने का काम करता है। कुछ लड़के हैं जो उसके पास आते हैं और बाल कटवाते हैं, और बिना पैसे दिए चले जाते हैं। ऐसे में आखिरी बार जब वो आए तो उनसे उनके बेटे ने पैसे मांगे। बेटे ने उनसे कहा, कि आज मेरे पैसे दे दीजिए। इसके बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। राहुल ने कहा कि यह तो घोर अन्याय है, परिवार के साथ ही समाज के खिलाफ। ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय मिलना ही चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिलता वो डटे रहेंगे।
सरेआम गोली मारकर की गई थी हत्या
गौरतलब है कि अर्जुन पासी की 9 दिन पूर्व सरेआम गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अन्य आरोपी विशाल सिंह छतोओ ब्लाक प्रमुख संगीता कोरी पत्नी बबलू का प्रतिनिधि बताया गया है। बताया जाता है कि संगीता कोरी ने तो चुनाव जीतने के बाद ही भाजपा ज्वॉइन कर ली थी और आरोपी विशाल अभी फरार है।