Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के DGP और स्पेशल ब्रांच के ADG पर परेशान करने का आरोप लगाने वाली High Court के अधिवक्ता राजीव कुमार की याचिका पर मंगलवार काे सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान Court ने कहा कि जब यह रिट याचिका दाखिल की गई थी उस समय मामला पुलिस अधिकारी रूपा तिर्की की सुसाइड से संबंधित था। यह मामला अब क्लोज और पुराना हो चुका है। इसलिए याचिकाकर्ता को अपनी याचिका वापस ले लेनी चाहिए।
इसके आलोक में याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। याचिकाकर्ता अधिवक्ता राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के DGP एवं Special Branch के ADG पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके द्वारा उन्हें कोलकाता में कैश कांड में फंसाया गया है।
स्पेशल ब्रांच के ADG के द्वारा पुलिस कर्मियों के माध्यम से उनकी निगरानी की जा रही है और उनकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग हो रही है। इससे उनकी प्राइवेसी भंग हो रही है। इसे देखते हुए स्पेशल ब्रांच के एडीजी के खिलाफ कार्रवाई की जाये।