Three children of Same family Died : लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदरलौरिया गांव (Bandarlauriya Village) में मंगलवार की शाम रूपरु भुइयां के घर पर एक पेड़ गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में अंशु कुमारी (10), रश्मि कुमारी (5) और लक्की भूईया (3) शामिल हैं। तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे।
बताया जाता है कि शाम करीब पांच बजे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, इसी दौरान तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी को देख बच्चे घर के अंदर चले गए।
इसी घर के बाहर स्थित सेमर का पेड़ अचानक उनके खपरैल मकान के ऊपर गिर गया, जिससे मकान बुरी धराशाई हो गई और तीनों बच्चे घर के मलबे में दब गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल (Rural Scene) पर पहुंचकर मलबे को हटाया और बच्चों को बाहर निकला। तब तक बच्चों ने दम तोड़ दिया था। बाद में स्थानीय ग्रामीण इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद SP अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।SP ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जानकारी ले रही है।