23 members of inter State gang Arrested in theft Case in Palamu : पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (Medininagar) के शहरी क्षेत्र में जुलाई एवं अगस्त महीने में लगातार चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है।
मध्य प्रदेश का गैंग यहां चोरी करता था। पलामू, गढ़वा एवं लातेहार की 21 चोरी की घटनाओं में शामिल 23 चोरों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इस गैंग में 59 अपराधी शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई होने पर अन्य फरार हो गए हैं।
गिरफ्तार चोरों में 11 महिला और 11 पुरुष शामिल हैं। चोरी किए गए जेवरात को खरीदने वाले बिहार के गया के सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है। पलामू जिले में हुई चोरी की घटनाओं में 23 में से 15 अपराधी शामिल थे। CCTV में नजर आए चोरों का चेहरा 23 अपराधियों में से एक से मैच किया है। बताते चलें कि जुलाई और अगस्त महीने में अब तक मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में केवल एक करोड़ से अधिक की चोरी हो गई है।
जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शहर थाना में मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत दो ढाई महीने से पलामू प्रमंडल के शहरी क्षेत्र में चोरी की घटना में अप्रत्याशित रूप से अचानक वृद्धि हुई थी। घटनाओं के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के पारदी समुदाय के लोग काफी संख्या रेहला में टेंट का निर्माण कर रहे हैं। दिन में खिलौने एवं बैलून बेचने के नाम पर पूरे शहर में टोली बनाकर घरों की रेकी करते हैं। जो घर कुछ दिनों से बंद मिलते हैं या जिस घर में आसानी से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है, उसकी पूरी जानकारी लेकर टीम बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इनका गिरोह कभी लातेहार तो कभी गढ़वा तो कभी पलामू के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के किनारे जाकर रहता है।
सूचना के आलोक में पारदी समुदाय के लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में पलामू के करीब 15 कांड, लातेहार से तीन एवं गढ़वा शहर के दो कांडों एवं अन्य विभिन्न जगहों से चोरी की घटना में इनकी संलिप्त सामने आई।
तलाशी के क्रम में उनके पास से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार, चांदी के जेवर एवं कुछ नगद राशि बरामद की गई। इनके द्वारा बताया गया कि चोरी में मिले सोने-चांदी के जेवर को बिहार के गया में सोनार मनोज कुमार को बेचते हैं। मनोज कुमार को भी चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 25000 नगद बरामद किए गए।
SP ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी होने से मेदनीनगर शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 10, हुसैनाबाद में चार, चैनपुर में एक, लातेहार में तीन, बरवाडीह में एक और गढ़वा में दो कांडों का उद्वेदन हुआ है।
क्या क्या मिला इनके पास से
पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) चोर के पास से 48500 नकद, दो बड़ा पेचकश, 3 टोर्च, 3 गुलेल, 3 लोहे का रड, 1 लोहे का डाई, 8 मोबाइल, चांदी के सामान और बैलून फूलाने के सामान और स्टैंड बरामद किया है।