Amar Bauri Demanded CBI Investigation in this matter: PGT-2023 (झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक) के रिजल्ट में गडबड़ी की शिकायत सामने आयी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की Website पर जारी अंक पत्र से इसकी पुष्टि भी हो रही। 100 अंकों के पेपर में Candidate को 252 नंबर दे दिए गए हैं।
78 प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले को 156 की जगह 88.23 अंक दिए गए हैं। इसे लेकर बवाल शुरू है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है।
बाउरी ने बुधावार काे सोशल मीडिया (Facebook) पर कहा है कि हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं का भविष्य बेच दिया है। 100 अंकों के पेपर में अभ्यर्थी को 252 अंक दे दिये गये हैं। वहीं, 78 प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले अभ्यर्थी को 156 की जगह 88.23 अंक दिये गये हैं।
PGT में हुई भीषण गड़बड़ियों का मामला पहले दिन से लगातार भाजपा उठा रही है। अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट साफ दर्शाता है कि किस प्रकार राज्य के युवाओं के साथ खेल हुआ है। यही नहीं, नियुक्ति प्रक्रिया में कई अनियमितताएं हैं। इस मामले की CBI जांच आवश्यक है।
अमर बाउरी (Amar Bauri) ने कहा है कि झारखंड सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य को बेचने का पाप ना करे। अविलंब मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा करें। साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार व परिस्थितियां बदलेंगी, जिन्होंने भी “नियुक्ति घोटाले” में सहभागिता सुनिश्चित की है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। भाजपा आएगी, न्याय दिलाएगी।