Congress protested in front of Ranchi ED office: कांग्रेस ने गुरुवार को रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (Keshav Mahato Kamlesh) के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के समक्ष अडानी महाघोटाला जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मौके पर Keshav Mahato Kamlesh ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अडानी महा घोटाले की जांच की मांग बार-बार की गई। लेकिन केंद्र सरकार के जरिये इसे हमेशा नकारा गया। अभी Hindenburg के ताजा खुलासे से कांग्रेस के आरोप सच साबित हो रहा हैं। कांग्रेस के जरिये जांच के लिए JPC की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार का इससे भाग रही है। यह साबित करता है कि वह अपने मित्रों को बचाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि हर छोटे बड़े मसले पर विरोधी दलों को लक्ष्य कर कार्रवाई करने वाली ED इस मामले में खामोश बैठी है जो उनकी लाचारी को उजागर करता है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि देश की जांच एजेंसी केंद्र सरकार के हथियार के रूप में काम कर रही है।
इस दौरान कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश आर्थिक घोटाला की जद में है, मध्यम वर्गीय परिवारों के पैसों की रखवाली करने वाली सेबी जैसी संस्थाएं भी इस सूची में शामिल हो गई हैं लेकिन केंद्र सरकार सोई हुई है। अगर अडानी महाघोटाले की जांच JPC करती है तो केंद्र सरकार में बैठे हुक्मरानो का पर्दाफाश हो जाएगा।