Road jam in Dhanbad: कोलकाता से धनबाद लौटी एक युवती के साथ बुधवार देर रात POCSO Act और डकैती कांड मामले में बेल पर रिहा एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है।
इसके विरोध में आज युवती के परिजन एवं स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी (Arret) की मांग की गई। घटना धनबाद के करकेंद का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुटकी थाना क्षेत्र स्थित करकेंद बाजार निवासी मनोज अग्रवाल की 23 वर्षीय पुत्री जो कोलकाता में पढ़ाई करती है, वह देर रात करीब दाे बजे वापस धनबाद लौटी थी। इसके बाद वह ऑटो से करकेंद बाजार पहुंची और पैदल अपने घर की ओर जाने लगी। इसी दौरान लोयाबाद निवासी रमेश पासवान (42 ) युवती को अकेला पाकर उसके पास पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे एक सुनसान गली की ओर जबरन ले जाने लगा।
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने आरोपी से उसे छोड़ देने की काफी मिन्नतें की। इसके बाद वह रुपयों की मांग करने लगा। इस दौरान उसने उसका Mobile Phone भी छीन लिया।
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वह किसी तरह अपने एक परिचित को फोन कर आरोपी के मोबाइल फोन पर पांच सौ रुपये नेट बैंकिंग के जरिए भिजवाया। उसके बाद भी आरोपी पीड़िता को खींच कर गली के अंधेरे कोने की ओर ले जाने का प्रयास करता रहा। इसके बाद पीड़िता की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर आरोपी पीड़िता को छोड़ मौके से फरार हुआ।
वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी Police ने अबतक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नही की है। जिस वजह से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं सड़क जाम की घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा लिया।