12 Arrested for torturing a Woman by keeping her Hostage Overnight : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरकोला गांव में डायन के अंधविश्वास (Superstition) में अधेड़ उम्र की महिला को रातभर बंधक बना कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।
घटना को लेकर झपनी हेमब्रम (59 ) ने थाना में आवेदन देकर बताया है की उसके गाँव के शंकर मुर्मू व उसका छोटा बेटा हमेशा बीमार रहता है। बुधवार की रात शंकर मुर्मू उसे बुलाकर अपने घर ले गया, जहां पहले से दस बारह की संख्या में बाबा के भेष में लोग मौजूद थे। तथा उसे गर्म लोहे से दागते हुए कहने लगा की तुम डायन हो। इसी बीच कुछ लोग उसे तरह तरह के जड़ी बूटी सुंघाने लगा।
इसके बाद बाबाओं के द्वारा लाये गये बकड़ा, कबूतर, बिल्ली, मोड़ पँख इत्यादि के साथ मंत्रो का जाप किया जाने लगा। उसे पुरे रात डायन कहकर प्रताड़ित किया जाने लगा। Police ने इस मामलें में शंकर मुर्मू और झार फूँक करने वाले बाबाओं के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार लोगों में शंकर मुर्मू सहित देवलाल टूड्डू, सूरजफूल हांसदा, दोनों ग्राम डंदुआकूड़ा, मुनि मुर्मू, लुरथू सोरेन, मुंकू हांसदा तीनों ग्राम तितलखी, बहामुनी हांसदा, ग्राम बारिसत, सूरजमुनी सोरेन ग्राम सलैया, तालो टूड्डू, दिलीप मरांडी दोनों ग्राम कोठीडिंडा, अजित हेमब्रम ग्राम सलैया और पुलिस टूड्डू ग्राम बेरिसाल सभी थाना जयपुर जिला बांका बिहार शामिल है।