Complain Against Pithoria SHO : राजधानी Ranchi के पिठोरिया थानेदार (Pithoria SHO) के खिलाफ नाबालिग लड़की के अपहरण (Minor Kidnap) मामले में थानेदार और अनुसंधानकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए DGP, DIG व SSP रांची से शिकायत की गई है।
मामले में नाबालिग के पिता महमूद अंसारी ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी के अपहरण मामले में थानेदार और कांड के अनुसंधानकर्ता अभियुक्तों को ही संरक्षण दे रहे।
अपहर्ताओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं
शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी को रहमतुल्लाह अंसारी सहित सात लोगों ने मिलकर बीते 24 जून को घर का एस्बेस्टस हटाकर गलत नियत से नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया।
इसे लेकर पिठोरिया थाना कांड संख्या 95/2024 दर्ज कराया है। इस मामले में थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने में टालमटोल किया, न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई।
लेकिन प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपहर्ताओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिस कारण अपहर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे पीड़ित पिता को लगातार केस उठाने की धमकी दे रहे।
नाबालिग बेटी फिलहाल अपहर्ताओं के ही चंगुल में है।
दूसरी बार हुआ बेटी का अपहरण
शिकायतकर्ता महमूद आलम का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी को दोबारा अगवा किया गया है। इस वजह से पुलिस कह रही कि बार-बार मेरा यही काम है, क्या।
जबकि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में कानूनी सख्त हैं। इसपर संवेदनशील होकर कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व दिनांक 10.05.2024 को उपरोक्त अभियुक्तों ने ही अपहरण कर लिया था। इस बाबत भी पिठोरिया थाना कांड संख्या-61/2024 दर्ज कराया गया था।