RPF seized liquor from Hatia station : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।
RPF उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रांची मंडल के RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची मंडल में शराब के धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन नंबर 18624 (Hatia-Islampur Express) से चेकिंग के दौरान कोच नंबर एच-01 के सामने बैठने वाली कुर्सी के नीचे एक प्लास्टिक बैग रखा हुआ था, जिसमें चेक करने पर रॉयल स्टैग की 20 शराब की बोतल बरामद की गई।
इसके बाद बैग के मालिक की खोजबीन की गई, लेकिन कोई नहीं मिला । बरामद शराब की बाजार मूल्य 14 हजार 800 रुपये आंकी गई है।