Poster Put Up on the Streets in Patna : कोलकाता में डॉक्टर के साथ Rape और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर देश में उबाल है। इसका असर पटना की सड़कों पर भी दिखाई दे रहा है।
पटना के NMCH, IG IMS अस्पताल के डॉक्टर आरोपियों को जल्द से जल्द दोषी ठहराकर सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कोलकाता में सामूहिक बलात्कार के बाद Doctor के हत्यारे को गोली मारने वाले के लिए 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
यह पोस्ट हिंदू शिव भवानी सेना की ओर से लगाया गया है। यह पोस्टर MLC आवास के बाहर लगाया गया है। इसके अलावा यह पोस्टर पटना की कई प्रमुख जगह पर भी लगाया गया है। इस पोस्ट में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है।
साथ ही विपक्ष के उन चेहरों को भी पोस्टर में शामिल किया गया है जो इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस पोस्टर में फिल्म स्टॉर्स की तस्वीरों को भी शामिल करते हुए यह पूछा गया है कि आखिर कोलकाता की घटना पर उनकी चुप्पी क्यों?
इस पोस्टर में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर शाहरुख, सलमान खान, जया बच्चन, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह, स्वरा भास्कर की तस्वीर भी है।