One person Died due to Drowning in Water : साहिबगंज जिले के तालझारी थानांतर्गत मसकलैया पंचायत (Maskalaiya Panchayat) के बालापोखर निवासी 46 वर्षीय सूर्या मंडल की घर के पीछे गड्डे के पानी में डूबने से मौत हो गयी।
घटना के संबंध में पत्नी मिलन देवी ने बताया कि उनका पति सूर्या मंडल मंगलवार की दोपहर से ही घर पर नहीं थे। रात भर जब वे घर नहीं आये तो अपने रिश्तेदारों यहां खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह घर के पीछे गड्डे के पानी में उनका शव (Dead Body) तैरता हुआ देखा गया। जिसके बाद इसकी सूचना तालझारी थाना को दी गयी।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज Police बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया।