Demanded Extortion of Rs 50 thousand: रांची के लोअर बाजार (Lower Bazaar) थाना निवासी एक युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड नहीं करने के एवज में उससे 50 हजार की रंगदारी मांगी गई है।
इस संबंध में पीड़िता ने सुरेंद्र भरत नामक शख्स को आरोपी बनाते हुए Cyber थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाया है कि सात अगस्त को उसके Whatsapp Number पर सुरेंद्र ने एक फोटो भेजी। तस्वीर उनकी थी। आरोपी ने उसकी फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर भेजा था। उसने आरोपी से फोटो Delete करने को कहा तो आरोपी ने उससे 50 हजार रुपए की मांग की।
धमकी भी दी कि पैसे नहीं देने पर वह उसकी इस फोटो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देगा। साथ ही उसके दोस्तों को भी भेज देगा। इसके बाद उसने केस दर्ज कराया। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।