Change in time table of Ranchi-Dhanbad Intercity train: ट्रेन संख्या 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (Ranchi-Dhanbad Intercity train) की समय सारिणी में बदलाव किया गया है।
27 दिसंबर से उक्त ट्रेन का रांची से प्रस्थान शाम 5:05 बजे, मुरी प्रस्थान शाम 6:20 बजे, झालदा प्रस्थान शाम 6:43 बजे, बोकारो Steel City प्रस्थान शाम 7:40 बजे, चंद्रपुरा प्रस्थान रात 8:12 बजे, कतरारागढ़ प्रस्थान रात 8:44 बजे व धनबाद आगमन राणा 9:35 बजे होगा।
इस Train की समय सारिणी में परिवर्तन की वजह से ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (Gorakhpur Maurya Express) का 27 दिसंबर से चंद्रपुरा आगमन रात 8:30 बजे व प्रस्थान रात 8:32 बजे होगा।