Champai Soren’s Daughter Made an Emotional Post : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) को लेकर इस वक्त झारखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल है।
इसी बीच चंपाई सोरेन की बेटी दुखनी सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि, मेरे पिता जीवन की शुरुआत से ही, सदैव लोगों के लिए आन्दोलन किये, जिनके बदन पर कपड़े और चप्पल तक नहीं होते थे।
उन्होंने आगे कहा कि आंदोलनों के फलस्वरूप टाटा स्टील एवं UCIL समेत कई कंपनियों में हजारों लोगों को परमानेंट नौकरी मिली। नए अध्याय के साथ झारखण्ड के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखी जा रही है।
बताते चलें आज JMM से नाता तोड़ने के बाद चंपई सोरेन पर अब भगवा रंग चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल सरायकेला में आज आयोजित एक कार्यक्रम में चंपाई सोरेन के Cut Out का बैकग्राउंड नारंगी नजर आया। इतना ही नहीं होर्डिंग और कार्यक्रम में चारों ओर केवल भगवा रंग ही नजर आ रहा था।