Judicial custody Period of seven People Including Chhavi Ranjan extended : रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की बिक्री से जुड़े जमीन घोटाला मामले (Land Scam cases) में आरोपित रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित सात की न्यायिक हिरासत अवधि PMLA कोर्ट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है।
इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों की Video Conferencing के माध्यम से पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी की तिथि सात सितंबर निर्धारित की है।
वर्तमान में यह मामला आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई पर लंबित है। मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली और मो. सद्दाम न्यायिक हिरासत में हैं जबकि कारोबारी विष्णु अग्रवाल हाई कोर्ट से जमानत पर है। मामले में एक आरोपित पुनीत भार्गव फरार चल रहा है।