Jharkhand weather : बीते कुछ दिनों से झारखंड (Jharkhand) के विभिन्न जिलों में काफी अच्छी बारिश हुई है जिसके कारण मॉनसून (Monsoon) की स्थिति में भी काफी सुधार आया है।
वहीं पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक लगातार बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया गया है।
वहीं बीते 24 घंटे में पूरे राज्य में औसत से तीन गुना अधिक बारिश हुई।
इससे राज्य में सामान्य बारिश जो 13 प्रतिशत कम थी, वह घटकर 11 प्रतिशत हो गई। राज्य में 20.5 मिमी बारिश हुई, जो 24 घंटे की औसत बारिश 6.2 मिमी के तीन गुना से भी अधिक है।
1 जून से 24 अगस्त तक 661.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जो इस अवधि की सामान्य बारिश 744.5 से 11 फीसदी कम रह गया है।
इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में शुक्रवार से शनिवार की सुबह तक सबसे अधिक बारिश गढ़वा की धुरकी में 151.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
जबकि, पलामू के चैनपुर में 90 मिमी, पूर्वी सिंहभूम 84.4, मधुपुर 77.6, गिरिडीह 64, धनबाद 54.3, जामताड़ा 54.2, जमशेदपुर 51.4, चाईबासा 51.4, सिमडेगा 43.6, पाकुड़ 36, खूंटी 32 मिमी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई।
इस दौरान रांची में अल्प बारिश हुई, जबकि यहां भारी बारिश होने का पूर्वानुमान था।
रांची जिला में मानसून मजबूत है और यहां इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश हुई।