Child Marriage in Palamu : पलामू (Palamu) जिले के तरहसी इलाके में एक 10वीं कक्षा की नाबालिग (Minor) छात्रा की उसके घर वाले जबरन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शादी करवा रहे थे।
इतना ही नहीं नाबालिग छात्रा पहले से गर्भवती (Pregnant) भी है।
मामले की सूचना मिलते ही पलामू जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का रेस्क्यू (Rescue) किया। रेस्क्यू के बाद नाबालिग ने प्रशासनिक टीम को बताया है कि वह गर्भवती है और उसका प्रेमी बगल के गांव का है।
नाबालिग का करवाया जा रहा है मेडिकल जांच
रेस्क्यू करने के बाद नाबालिग को बालिका गृह में रखा गया है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नाबालिग की जबरदस्ती शादी की जा रही है।
इसी सूचना के आलोक में चाइल्डलाइन और पुलिस के सहयोग से नाबालिग को उसके घर से रेस्क्यू किया गया है।
नाबालिग ने बताया है कि वह गर्भवती है जिसके बाद उसका मेडिकल जांच करवाया जा रहा है। मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद मामले में अलग से एफआईआर दर्जा कराई जाएगी।
गर्भवती होने की पुष्टि के बाद मामले में कानूनी पहलुओं को भी देखा जाएगा। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाएगी।