Trainee Plane Found : बीते 7 दिनों से लापता अलकेमिस्ट एविएशन (Alchemist Aviation) के ट्रेनी विमान (सेसना-152 वीटी ताज) को आख़िरकार भारतीय नौसेना (Indian Navy) के गोताखोरों ने खोज निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस क्षेत्र में विमान मिला है वह पानी में पूरी तरह से डूब चुका कोयलागढ़ (Koylagadh) है।
नौसेना ने रविवार की सुबह 9 बजे चार मोटर-बोट्स की सहायता से किस्टोपुर और कल्याणपुर के इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था। टीम दोनों इलाकों में खोजते हुए करीब 2 किलोमीटर आगे की ओर बढ़ी तो डूब चुके कोयलागढ़ गांव के पास सुपर सोनार से पहला संकेत दिया।
इसके बाद नेवी के दो गोताखोर पानी में उतारे। मटमैला पानी और तलहटी में अंधेरा होने के कारण पहली बार गोताखोर विमान तक नहीं पहुंच पाए।
लेकिन दूसरी बार में गोताखोर दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुंचने पर कामयाब रहे।
विमान 15 मीटर की गहराई में पाया गया। इसके बाद भारतीय नौ सेना से इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी।
800 KG का है विमान
Navy टीम के अनुसार, पानी में गिरने के बाद विमान पलट गया था। उसके तीनों पहिए ऊपर की ओर उठ गए थे।
गोताखोर अपने साथ विमान के एक डैना (पंख) लेकर बाहर निकले। विमान मिलने के बाद नेवी ने वहां मॉडलर से निशान बना दिया है।
आज चिन्हित लोकेशन में नौसेना की टीम विशाल और विमान के वजन से अधिक क्षमतायुक्त गुब्बारा (इसमें गैस भरा होगा) को लगाएगी।
नौसेना की टेक्निकल टीम डैम की गहराई में जा कर विमान को चारों और से रस्सी से बांध कर गुब्बारे के सहारे ऊपर खींचेगी।
चूंकि विमान का वजन 800 किलो बताया जा रहा है, ऐसे में इस अभियान के दौरान सावधानी बरते की अधिक जरूरत होगी।