Champai Soren News : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) को लेकर इस वक्त राजनीति सियासी में हलचल मचा हुआ है। इसी बीच चंपाई सोरेन सोमवार को Delhi पहुंच रहे हैं।
अटकलें लगाई जा रही है कि वह अगले दो-तीन दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
इसी बीच आज असम (Assam) के मुख्यमंत्री और BJP के दिग्गज नेता हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sharma) ने कहा कि वह पिछले छह महीनों से चंपाई सोरेन के संपर्क में हैं।
“मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो” – CM हिमंता
बताया जा रहा है कि दिल्ली में चंपाई सोरेन BJP के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में रांची में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हों और हमें मजबूत करें।
हालांकि, वह इतने वरिष्ठ हैं कि मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।’
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी चंपाई सोरेन कोलकाता से होते हुए दिल्ली पहुंचे थे। हालांकि उन्होंने अपने दौरे को निजी बताया था।
उस दौरान उन्होंने एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी किया था। झामुमो और हेमंत सोरेन को लेकर उनकी नाराजगी साफ-साफ दिख रही थी।
कई दिनों से सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि चंपाई भाजपा में शामिल हो सकते हैं।