Pulse Polio Campaign Started: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (Pulse Polio) को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रविवार से Pulse Polio अभियान शुरू होगा। 25 से 27 अगस्त तक रांची जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलेगा।
25 अगस्त को बुध पर और 26 व 27 अगस्त को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पूरे जिले में 5,07,474 बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इनमें शहरी इलाके में 2,08,020 और ग्रामीण इलाके में 2,99,454 बच्चे हैं। इसके लिए कुल 3893 बूथ बनाए जाएंगे। शहरी इलाके में 1170 और ग्रामीण इलाके में 2723 बूथ होंगे।